हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
ED की कार्रवाई को लेकर बोले पंजाब सीएम चन्नी, चुनावों के कारण मुझे और मंत्रियों को बनाया जा रहा है निशाना

दिल्ली हमें दबाने की कोशिश में है लेकिन पंजाब पलटवार करेगा
पंजाब में पिछले दो दिनों में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई सामने आई है जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के घर सहित कई अलग अलग स्थानों पर ईडी अधिकारियों ने छापा मारा है। इस कार्रवाई को लेकर सीएम चन्नी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव अब नजदीक है। चुनावों के कारण दबाव बनाने के लिए मुझे और मेरे मंत्रियों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन हम हर तरह का दबाव और परेशानियां सहने को तैयार हैं। वो इन सब के बाद भी कामयाब नहीं हो पाएंगे, हम अपना प्रचार जारी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अवैध रेत खनन मामले को लेकर शुरू हुई ED की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। बुधवार को भी अवैध रेत खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चरण जीत चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। मंगलवार को ईडी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने हनी और उसके सहयोगी के आवास से छह करोड़ रुपये और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए थे। बुधवार को एजेंसी ने 3.9 करोड़ रुपये की नकदी और बरामद की है। अब तक इनके ठिकानों से 10.7 करोड़ रुपये की नकदी छापेमारी के दौरान बरामद की जा चुकी है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और अन्य ऐसी एजेंसियां केंद्र सरकार के नियंत्रण में काम करती हैं। इसलिए चन्नी ने केंद्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए इसे बदले की कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन पंजाब इसका पलटवार करेगा।