हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
कुमार विश्वास बनाम केजरीवाल ! बिगड़ते चुनावी समीकरणों से ‘आप’ में हलचल

कुमार विश्वास के विवादित बयान से सियासत में भूचाल
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग होनी है लेकिन इससे पहले ही वार पलटवार का दौर तेज़ हो गया है। इस चुनावी घमासान में सबसे बड़ा और दिलचस्प मोड़ लेकर आए हैं आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास। उन्होंने केजरीवाल पर खालिस्तानी होने का ऐसा आरोप मढ़ दिया जिससे अब हर कोई पशोपेश में है कि वह क्या करे। कल जो चुनावी भविष्य तय किया जाना है उसमे इस विवाद का क्या असर रहेगा वह तो परिणाम ही बताएँगे, किन्तु फिलहाल असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। वोटर किस पार्टी को वोट दे और किसे नहीं यह अब उसे तय करना है। कुमार विश्वास ने इस पूरे चुनाव में एकदम से नया ट्विस्ट लाकर वोटर के सामने सवाल खड़ा कर दिया है कि जिस केजरीवाल को विकास पुरुष मानते थे कहीं वह खालिस्तानी एजेंट तो नहीं है।
आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों के बाद कुमार विश्वास ने सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि केजरीवाल की औकात ही कुछ नहीं, उसने आज तक ना तो मुझे पार्टी से निकाला है और ना ही वह कुछ मेरे खिलाफ कर पाया है। इतने बड़े आरोप लगाकर कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन में हलचल मचा दी है। इस हलचल से जहां पार्टी के वोटर्स निराश हैं वहीं आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे कई कैंडिडेट भी नाराज हो गए हैं। चुनावी मौसम में इस तरह के बयान के बाद केजरीवाल ने जिस तरह से चुप्पी साध रखी है वह बड़े मायने रखती है।
कुमार विश्वास ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर वह खालिस्तानी नहीं है तो फिर वह एक बार कहते क्यों नहीं है कि वह खालिस्तानी नहीं है। कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह खालिस्तानीयों के खिलाफ बोलेंगे तो जहां से उसे फंडिंग आ रही है वह फंडिंग भी तुरंत बंद हो जाएगी।