हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
अब कोरोना के नए रूप डेल्मिक्रोन (Delmicron) की दस्तक !

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बाद Delmicron की दस्तक !
देश के साथ-साथ दुनिया अभी ओमिक्रॉन के नए खतरे को समझने और उससे निपटने के प्रयास में जुटी ही थी कि कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक सुनाई देने लगी है। पहले ही कोरोना वायरस रूप बदल-बदलकर लोगों की जिंदगियों के लिए खतरा पैदा करता रहा है। जब भी लगता है कि हमनें कोरोना पर जीत हासिल कर ली है तभी ये वायरस नया रूप और नई चुनौती के साथ सामने खड़ा हो जाता है।
पहले अल्फा, बीटा गामा ने कहर बरपाया। फिर डेल्टा और डेल्टा प्लस ने तबाही मचाई। अभी ओमिक्रॉन के रूप में एक नया वायरस पूरी दुनिया को डरा ही रहा था कि, ये नया रूप लेकर आ गया है जिसका नाम है डेल्मिक्रोन। वायरस के म्यूटेशन के कारण अलग-अलग प्रकार सामने आए हैं। इसके साथ ही हर नए रूप में ये वायरस पहले से ज्यादा शक्तिशाली होकर आया है।
कोरोना के नए वेरिएंट डेल्मिक्रोन के बारे में बताया जा रहा है कि ये डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का कॉम्बिनेशन है। और कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे डेल्मिकॉन वेरिएंट को ही जिम्मेदार माना जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि डेल्मिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन से भी तेजी से फैलता है। इससे लोगों में संक्रमण का ज्यादा खतरा है। भारत में डेल्मिक्रॉन का कोई भी मामला अभी देखने को नहीं मिला है। न ही आधिकारिक तौर पर इस वेरिएंट को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। इसलिए इसके लक्षण के बारे में भी आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।