हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
दिल्ली में दौड़ेगी पहली इलेक्ट्रिक बस, मुख्यमंत्री केजरीवाल की दिल्लीवासियों को सौगात

जून 2019 तक ऐसी एक हजार बसें चलाने का लक्ष्य रखा था, जनवरी 2022 में हो पाई शुरुआत
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली परिवहन निगम की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह नए युग की शुरुआत है। दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस चलने से पॉल्युशन कंट्रोल होगा। हालांकि दिल्ली सीएम ने जून 2019 तक ऐसी एक हजार बसें चलाने का लक्ष्य रखा था लेकिन जनवरी 2022 में पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाना संभव हो पाया है।
दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत पर केजरीवाल ने कहा–”आज दिल्ली को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस मिल गई है और यह विभिन्न पहलुओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पहली, यह दिल्ली में परिवहन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। आने वाले वर्षों में ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में बसों के पुराने बेड़े की जगह लेंगी।” इसके अलावा उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शोर रहित और शून्य-उत्सर्जन वाहन है।”
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इन बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं जहाँ ये बसें एक से डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाएंगी। इलेक्ट्रिक बसें सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देंगी। अप्रैल तक दिल्ली में 300 ऐसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। यही नहीं आने वाले सालों में दिल्ली में ऐसी करीब 2,000 बसें चलाने की योजना है। इससे पहले, जुलाई 2018 में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया था, जिसमें कहा था कि दिल्ली में 1,000 इलेक्ट्रिक बसें होंगी। इससे प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी।
इस पर एक यूजर ने दिल्ली सीएम पर चुटकी लेते हुए एक पोस्ट साझा की। यूजर ने नवंबर 2018 और जनवरी 2022 की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “अगर दिल्ली में पहली इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत आज केजरीवाल ने की है तो 2018 में केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री ने किस बस को झंडा दिखाया था। ऐसे नहीं चलेगा रे बाबा, पहले आपस में फैसला कर लो पहली ELECTRIC BUS की शुरुआत दोनों में किसने की है।”