हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
राहुल गांधी के एक बयान से मची आम आदमी पार्टी में हलचल, पुराने दस्तावेज जारी करने में जुटी पार्टी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा झूठ बोलते हैं अरविंद केजरीवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान से दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जो बयान दिया उससे दिल्ली के म्यख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खफा हो गए हैं। दरअसल पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में है। मैंने सुना है कि वो हर जगह मोहल्ला क्लीनिक की बात करते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि दिल्ली में सबसे पहले मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत कांग्रेस पार्टी और शीला दीक्षित ने की थी।’
राहुल गांधी के इस बयान की अब हर जगह चर्चा हो रही है तो वहीं राहुल गांधी के इस बयान से दिल्ली के मुख्यमंत्री इतने परेशान हो गए हैं कि उनकी पूरी टीम अब पुराने दस्तावेजों को जारी करने में जुट गई। राहुल गांधी ने इतना ही नहीं कहा बल्कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को झूठा भी करार दे दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ के नेता झूठे वादे करते हैं। अगर लोगों को झूठे वादे सुनने हैं तो वे इनसे सुन सकते हैं।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद आम आमी पार्टी की बयानबाजी भी तेज हो गई है। एक-एक कर पार्टी के नेता इस बयान पर पलटवार कर रहे हैं। पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी को ही झूठा कहते हुए अखबारों में प्रकाशित खबरों को भी जारी किया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी एक ट्वीट में लिखा है कि, अगर पंजाब कांग्रेस सरकार ने कुछ काम किया होता तो आपको केजरीवाल के विश्वविख्यात मोहल्ला क्लीनिक का क्रेडिट नहीं चुराना पड़ता।
इसके अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहला मोहल्ला क्लीनिक 2015 में पीरागढ़ी में बनवाया था। कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले कोई मोहल्ला क्लीनिक बनवाया हो तो मैं राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं कि उसकी डिटेल्स साझा करें।’सत्येंद्र जैन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘कांग्रेस के नेता अजय माकन ने 2016 में मोहल्ला क्लीनिक को बंद कराने के लिए एलजी के दरबार मे गुहार लगाई थी और मोहल्ला क्लीनिक मॉडल को बदनाम करने के लिए तब से लेकर आज तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।’