हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
हथियारों के स्वदेशीकरण की प्रक्रिया में तेज़ी, तीसरी सूची तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देश में बनाए जाने वाले रक्षा उत्पादों की तीसरी सूची जारी करेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं। वह गुरुवार को उन रक्षा उत्पादों की तीसरी सूची जारी करने वाले हैं जिनका उत्पादन भारत में ही किया जाएगा। केंद्र सरकार इन दिनों भारत की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ साथ हथियारों और अन्य रक्षा उपकरणों का स्वदेशीकरण करने के अभयान में जुटी हुई है। इससे पूर्व ऐसे उत्पादों कि दो सूचियाँ जारी कि जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार की तरफ से पहले भी सकारात्मक स्वदेशीकरण से जुड़ी दो लिस्ट निकाली गईं थी। जिसमें से पहली लिस्ट में 101 रक्षा उत्पाद शामिल किए गए थे। वहीं दूसरी लिस्ट में 108 उत्पादों की घोषणा की गई थी। पहली लिस्ट अगस्त 2020 में जारी की गई थी जिसमें कम दूरी (short-range) की जमीन से हवा में मारने वाली मिसाइलें और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं। वहीं दूसरी लिस्ट में हथियारों के सिस्टम से लेकर अगली पीढ़ी के जंगी जहाज, टैंक इंजन शामिल थे।
दूसरी लिस्ट पिछले वर्ष मई महीने में तैयार की गई थी। अब तीसरी लिस्ट के आने के बाद कुल 300 ऐसे उत्पाद हो जाएंगे जिनका एक तय अवधि के बाद आयात नहीं किया जा सकेगा। इनका निर्माण भारत में ही किया जाने लगेगा। इनमें हथियारबंद गाड़ियों से लेकर कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और सबमरीन शामिल होंगी।