भारत के विराट कोरोना टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा

स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

रविवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को पूरा एक साल हो गया है। इस दौरान, टीकाकरण की गति का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक देश में 156 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन को कोरोना से बचाव में अहम हथियार माना गया है इसलिए सरकार देश में वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दे रही है।

वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और गृह मंत्री अमित शाह ने सभी देशवासियों को बधाई दी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि, आज दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को एक साल पूरा हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान सभी भारतवासियों के प्रयासों से दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान बन गया है। इसके लिए मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई देता हूं।

वहीं इस मौके पर बीजेपी ने भी सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीऔर लोगों से वैक्सीनेशन अभियान में बढ़चढ़ कर सहयोग देने की भी अपील की। बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘कोरोना के खिलाफ भारत में चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण करने पर सभी देशवासियों को बधाई। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आप भी अपना योगदान दें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।’

उल्लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का यह अभियान की रविवार को एक साल पूरा कर चुका है। साल 2021 से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरुकता कुछ कम थी लेकिन सरकार का वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान पूरी तरह सफल रहा। इस एक साल में कोरोना वैक्सीन की 156 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।

Send this to a friend