हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
चंडीगढ़ में ओमिक्रोन(OMICRON) की दस्तक?

दक्षिण अफ्रीका से लौटे तीन यात्री कोरोना संक्रमित मिले, प्रशासन अलर्ट
कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका से पूरे देश में दहशत का माहौल है। चंडीगढ़ में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और नौकर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह तीनों दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटे थे। ओमिक्रोन की आशंका जताते हुए तीनों को सेक्टर 32 में डॉक्टर्स की निगरानी में भर्ती कराया गया है। हालांकि निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुमन सिंह के अनुसार तीनों मरीजों की स्थिति ठीक है। फिलहाल, तीनों संक्रमित मरीजों के सैंपल को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है।
21 नवंबर को तीनों व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटे थे। एयरपोर्ट पर हुई RTPCR जांच में तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटिन किया गया था। 29 नवंबर को दोबारा टेस्ट किया गया, जिसमें तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रशासन बचाव की तैयारियों में जुट गया है। सचिव स्वास्थ्य यशपाल गर्ग की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों के अनुसार ओपीडी में इलाज के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट और भर्ती होने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य होगी। चंडीगढ़ पीजीआई को भी रैपिड टेस्ट और RTPCR जांच की संख्या बढ़ाने और उसे पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भी जल्द से जल्द जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही यशपाल गर्ग ने जीएमसीएच-32, जीएमएसएच-16, सेक्टर-22, सेक्टर-45 और मनीमाजरा के अस्पतालों में परामर्श से पहले कोविड जांच व्यवस्था शत प्रतिशत लागू करने को कहा। वहीं इमरजेंसी और ट्रॉमा के मरीजों का इलाज बाधित किए बिना जांच की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।