कांग्रेस के पंजाब सीएम चेहरे पर अभी भी सस्पेंस

जांलधर में कांग्रेस राहुल गांधी का बयान, कार्यकर्ताओं की राय के बाद पंजाब में कांग्रेस के सीएम चेहरे का होगा ऐलान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर रहे। उन्होंने जालंधर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा घोषित करने के मामले में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिद्धू की मांग पर कहा कि पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा जल्द घोषित होगा लेकिन सीएम चेहरे का ऐलान कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद ही किया जाएगा। रैली के दौरान चन्नी और सिद्धू– दोनों ने ही राहुल गांधी के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह तो जाहिर सी बात है कि पंजाब में सिर्फ एक ही व्यक्ति नेतृत्व कर सकता है, दो व्यक्ति नेतृत्व नहीं कर सकते। लेकिन जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति उसका पूरा सहयोग जरूर करेगा। मुझे खुशी है कि दोनों के दिल में कांग्रेस की सोच है। कांग्रेस की विचारधारा में हम सब एक हैं। यदि कांग्रेस कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है तो हम सीएम चेहरे का फैसला लेंगे। यह फैसला कार्यकर्ताओं से पूछकर ही किया जाएगा। जो सही व्यक्ति होगा, वो पंजाब को आगे ले जाएगा। दूसरे सब लोग एक टीम की तरह जंग लड़ेंगे। 
 
वहीं राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान सिद्धू के पंजाब मॉडल का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने नोटबंदी, किसानी बिल, जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान और मजदूर बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने काले कृषि कानूनों को वापस करवाया। आज हिंदुस्तान का गरीब दर्द से कराह रहा है और महंगाई का सारा बोझ उनके कंधों पर रख दिया गया है। 

राहुल गांधी ने जनता से कहा कि आपका पैसा है, शराब, खनन, परिवहन व केबल टीवी से हजारों करोड़ों रुपये की आमदनी है, जो पंजाब की जनता तक नहीं पहुंचती। हमने शुरूआत की है, हमें चारों क्षेत्रों में क्रांति चाहिए। जनता का धन आम लोगों के पास पहुंचेगा। चारों सेक्टर से जो पैसा मिलेगा, पंजाब की तरक्की पर लगेगा। 

Send this to a friend