देश में बढ़ा ओमिक्रॉन का संकट, चौथे मामले की हुई पुष्टि

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 4 मामलों की पुष्टि 

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। ओमिक्रॉन का चौथा मामला मुंबई से सामने आया है जहां दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स संक्रमित पाया गया है। 33 वर्षीय व्यक्ति महाराष्ट्र का रहने वाला है जो दक्षिण अफ्रीका से दुबई पहुंचा। फिर वहां से मुंबई आया। यह व्यक्ति पिछले महीने कोरोना से संक्रमित मिला था, जीनोम सिक्वेन्सिंग का बाद उसमें ओमिक्रॉन का वैरिएंट की पुष्टि हुई है। व्यक्ति को कल्याण डोंबिवली कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। उसके साथ फ्लाइट में आए सभी यात्रिओं और संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच कर ली गई है। वे सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मरीज ने अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं लगवाई थी। वह 24 नवंबर को मुंबई हवाई अड्डे पहुँचने पर हल्के बुखार से पीड़ित पाया गया था लेकिन उस समय अन्य कोई लक्षण नहीं थे।

वहीं ओमिक्रॉन का तीसरा मामला गुजरात में सामने आया था जहां जामनगर में 72 साल का बुजुर्ग ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया था। जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि होने पर, ये शख्स जहां ठहरा था, उस जगह को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उनकी टेस्टिंग की जा रही है।

वहीं पिछले हफ्ते भारत में ओमिक्रॉन के पहले दो मामलों की पुष्टि हुई थी। दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु पहुंचे इन दोनों लोगों में एक 46 साल का डॉक्टर है तथा दूसरा व्यक्ति दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जो कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के साथ भारत आया था, लेकिन यहां उसके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई, और बाद में ओमीक्रोन वेरिएंट निकला।

Send this to a friend