कोरोना के समय आइसोलेशन पर था विपक्ष, अब चुनाव आने पर निकला बाहर–योगी आदित्यनाथ

मथुरा को सीएम योगी की करोड़ों की सौगात, समाजवादी पार्टी निशाने पर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के मांट पहुँच कर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यहाँ जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी को अपने व्यंग्य बाणों का निशाना बनाया। सीएम योगी ने कहा कि पूर्व सरकारों ने विकास कार्यों की जगह दूसरे काम करने में वक्त गंवाया और प्रदेश को केवल दंगों और अपराध की पहचान दी थी। जब देश में कोरोना का संकट था तो उस वक्त सपा, बसपा और कांग्रेस आइसोलेशन में थी। अब जैसे ही चुनाव आने वाले हैं तो सभी बाहर निकल पड़े हैं।  

सीएम योगी ने भाजपा को डबल इंजन वाली सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास के काम कराए जा रहे हैं। पूर्व सरकार के राज में केवल VIP जिलों में कुछ विकास ज़रूर होता था, लेकिन दंगे खूब होते थे। उन्होने मथुरा के कोसी में दंगा कराया और जवाहर बाग जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एसपी मुकेश द्विवेदी और एसएचओ संतोष यादव शहीद हो गए और 29 जानें गईं। भाजपा की सरकार बनते ही दंगे बंद हो गए हैं, निरंतर निर्माण कार्य हो रहे हैं, भव्य राम मंदिर बन रहा है। श्रीकृष्ण ने मथुरा की इस पावन भूमि पर जन्म लिया, यहां के निवासी धन्य हैं। हमारी सरकार मथुरा समेत सभी तीर्थस्थलों के विकास में जुटी हुई है। हमने ही मथुरा नगर निगम बनाया। आज उत्तर प्रदेश में पेशेवर माफिया को सत्ता नहीं जेल मिलती है। 

साथ ही सीएम ने यमुना के तट पर वैष्णव कुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि यह तो श्रीबांकेबिहारी की कृपा रही। जब तक कुंभ था, तब तक कोरोना बीमारी नहीं आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना से देश लड़ रहा है। पूरी दुनिया में भारत के कोरोना प्रबंधन की तारीफ हुई है। प्रदेश में 17 करोड़ लोग टीका लगवा चुके हैं। यह अच्छी उपलब्धि है, तथापि जो लोग बाकी रह गए हैं उन्हें भी टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

Send this to a friend