हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
गोरखपुर शहर से ताल ठोकेंगे सीएम योगी,107 उम्मीदवारों की बीजेपी की पहली सूची जारी

कुछ नए चेहरे सामने आए तो कुछ विधायकों का टिकट कटा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शनिवार को बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई। वहीं केशव प्रसाद मौर्या प्रयागराज के सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पंकज सिंह को नोएडा से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि पहले चरण और दूसरे चरण वाली सीटों के 105 प्रत्याशियों की आज घोषणा की जा रही है। अन्य बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श किया जा रहा है, जिसका जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी एवं उप-मुख्यमंत्री मौर्य की गोरखपुर और सिराथू सीटों पर चुनाव बाद के दौर में होने हैं।
इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया है। पहले यूपी में गुंडाराज और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, जिससे प्रदेश को बीजेपी ने ही मुक्त करवाया है। हमें विश्वास है कि जनता एक बार फिर आशीर्वाद देकर बीजेपी को बहुमत से जीताएगी। धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि, तीसरे, चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण की सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी जल्द करेंगे। पहले और दूसरे चरण के लिए जारी सूची में 21 नए प्रत्याशियों को जगह दी गई है। वहीं 107 सीटों में से 20 विधायकों का टिकट काटा गया है।
उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं जिन पर 10 फरवरी से 7 चरणों में चुनाव शुरू होने वाला है। इस बार यूपी के चुनाव में 29 फीसदी लोग नए मतदाता है। जो पहली बार इन चुनावों के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं कोरोना संकट के दौरान सामाजिक दूरी तथा अन्य सावधानी को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय एक घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया है।