हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी, कहां से लड़ेंगे पार्टी करेगी तय

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया एलान, 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल गर्म है। सभी पार्टियों के बड़े-बड़े दिग्गज अपने अपने दल को मजबूत करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी द्वारा तय किया जाएगा। उनका दावा है कि बीजेपी इस बार 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी।
यह बयान सीएम योगी ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुफ्त बिजली देने के वादे पर तंज़ कसते हुए कहा कि जो अपनी सरकार के रहते ज़रूरत की बिजली ही नहीं दे पाते थे, वे मुफ्त बिजली क्या देंगे? सपा शासनकाल में 75 में सिर्फ चार जिलों को बिजली मिलती थी। हमारी सरकार सभी 75 जिलों में बिजली उपलब्ध करवा रही है। पिछले चुनावों में हम सपा सरकार की नाकामियों के मुद्दे पर मैदान में उतरे थे। इस बार अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।
सीएम योगी ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर सरकार बनाने की बात कही। उनका कहना है कि पार्टी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ऐसे में बीजेपी इस बार 300 से ज्यादा सीटों पर जीतकर सरकार बनाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनावों के दौरान जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया जा चुका है और अब पार्टी इसी दम पर चुनावों में उतर रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओमिक्रॉन वायरस को लेकर कहा कि लोगों को घबराने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है। लेकिन सतर्कता और सावधानी जरूर बरतनी होगी ताकि संक्रमण पर प्रभावी और पूर्ण नियंत्रण पाया जा सके।