हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
खटीमा को सीएम पुष्कर धामी की बड़ी सौगात, कहा- क्रोकोडाइल ट्रेल से इकोनॉमी को मिलेगी मदद

खटीमा में सीएम पुष्कर धामी ने क्रोकोडाइल ट्रेल का किया शुभारंभ, कहा- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में तराई पूर्वी वन प्रभाग पहुंचे जहां उन्होंने ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को मुख्य रोड से ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल को जोड़ने पर डीपीआर बनाने के लिए निर्देश दिए और कहा कि क्रोकोडाइल ट्रेल बनने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि सरकार की योजनाओं से आम जनता को भी लाभ मिलेगा। क्रोकोडाइल ट्रेल मुख्य रोड़ से जोड़ने के लिए भी काम होने पर सैलानियों की आवक बढ़ेगी और होम स्टे योजना से यहां के लोग लाभ कमाएंगे। क्रोकोडाइल ट्रेल से आने वाले सैलानी आम जनता के स्वरोजगार को फायदा पहुंचाएंगे। सरकार भी होम स्टे स्वरोजगार पर सबसिडी दे रही है।
सुरई इकोटूरिज्म जोन की पश्चिमी सीमा पर ककरा नाला स्थित है। यह नाला क्रोकोडाइल ( मार्श मगरमच्छ) का प्राकृतिक वासस्थल है। मीठे पानी के स्रोतों में पाई जाने वाली मगरमच्छ की यह प्रजाति भूटान और म्यांमार जैसे तमाम देशों में विलुप्त हो चुकी है। पर्यटक इन मगरमच्छों को यहां आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए 4 किलोमीटर लम्बे नाले को चैनलिंग फैंसिंग करके ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल’ के रूप में विकसित किया गया है। सीएम ने कहा कि सरकार सीमांत लोगों के विकास को तरजीह दे रही है।
क्रोकोडाइल ट्रेल के बनने से जहां क्रोकोडायल्स का प्राकृतिक वास में संरक्षण एवं संवर्धन होगा वही क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि क्रोकोडाइल ट्रेल से इकोलॉजी और इकोनॉमी दोनों को ही मदद मिलेगी।