हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
चीन के विदेश मंत्री वांग यी दिल्ली यात्रा पर

छीने विदेश मंत्री ने एस जयशंकर और अजीत डोभाल से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
चीन के विदेश मंत्री वांग यी दिल्ली दौरे पर पहुंचे। उन्होने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता करीब तीन घंटों तक चली। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर शांति बेहद जरूरी है। यह शांति ही दोनों देशों के बीच स्थिर और आपसी रिश्तों का आधार बन सकती है। वहीं एस जयशंकर ने बातचीत के बाद कहा कि उन्होंने और चीनी विदेश मंत्री ने स्पष्ट तरीके से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।
दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता भी हुई। जिसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अभी जो भी मौजूदा स्थिति है उसकी प्रगति धीमी है। ऐसे में इसमें तेजी लाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच अहम वार्ता हुई। साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की, जो अप्रैल 2020 से चीनी कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप बाधित हुई है। भारतीय विदेशमंत्री के अनुसार इस समय दोनों देशों के बीच संबंध असहज हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि पिछले दो साल के दौरान सीमाई क्षेत्रों में तनाव का असर दोनों देशों के बीच नजर आया है। सीमा पर शांति स्थिर और सहयोगी संबंधों का आधार है। हमारे बीच इस आधार को मजबूत करने और आज सामने आ रही मुश्किलों को दूर करने का समझौता भी है। वहीं NSA अजीत डोभाल से चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मुलाकात की थी। इस दौरान अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से कहा कि भारत-चीन के संबंध को अगर आगे ले जाना है तो इसके लिए पहले सीमा पर जल्द और पूरे तरीके से सैनिकों को हटाने पर काम होना चाहिए। दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता के दौरान इस बात पर ज्यादा जोर दिया गया कि दोनों की ओर से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए जिससे उनके एक-दूसरे की सुरक्षा पर कोई आंच न आए।
गुरुवार को दिल्ली पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी की इस यात्रा का मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच कोरोना महामारी के दौर के बाद प्रत्यक्ष वार्ता शुरू करना है। इसके साथ वांग यी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल होने वाली ब्रिक्स देशों की बीजिंग बैठक का निमंत्रण भी देने वाले है।