आजमगढ़ को सीएम योगी की करोड़ों की सौगात, सपा पर साधा निशाना

कहा- “जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें होगा जाना-पहचाना गुंडा”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ दौरे पर सगड़ी में करोड़ों रुपये की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण-पत्र बांटे। इस दौरान सीएम योगी ने बाबा साहेब आंबेडकर को उनके 64वें परिनिर्वाण दिवस पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में जो व्यवस्था दी, उससे देश उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक एकता के सूत्र में बंधा हुआ है।

वहीं इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने सपा के शासनकाल में रामपुर में गरीबों पर हुए अत्याचार को याद दिलाते हुए कांग्रेस और बसपा पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया। सीएम योगी ने कहा, ”सपा सरकार में, रामपुर में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा था और उन्हें उजाड़ा जा रहा था, तब कांग्रेस मौन थी। बसपा भी मौन थी। उन दलितों के लिए केवल भारतीय जनता पार्टी आंदोलन कर रही थी। हमें अत्याचार स्वीकार्य नहीं है।” सपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, “जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें होगा जाना-पहचाना गुंडा।”

सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व सरकारों ने गरीबों और दलितों की जमीनों एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर कब्जा करके जिस प्रकार की अराजकता पैदा की थी, वह किसी से छुपी नहीं है। वर्ष 2017 के बाद हमारी सरकार ने गुंडागर्दी की कमर तोड़ने का कार्य किया है।

उन्होने यह भी याद दिलाया कि कोरोना काल में जब बीजेपी के सांसद और विधायक जनसेवा कर रहे थे, तब आजमगढ़ के सांसद नदारद थे। पता चला कि इंग्लैंड गए हैं। दूसरी बार पता किया तो मालूम हुआ कि ऑस्ट्रेलिया गए हैं। जनता ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाने के लिए तो उन्हें नहीं चुना था।

Send this to a friend