हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
गौमाता का वध नहीं होने देंगे, वहीं किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से भी बचाएंगे–योगी

अमेठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को किया संबोधित, कहा- ‘हम गौ माता को कटने नहीं देंगे’
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी पहुंचे जहां उन्होने तिलोई में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने समाजवादी पार्टी और बसपा के साथ-साथ कांग्रेस पर भी शब्द-बाणों की बरसात की । तिलोई मेडिकल कॉलेज की बात करते हुए उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे मेडिकल कॉलेज नहीं दे सकती थी क्योंकि सपा के पास विकास करने का कोई नज़रिया ही नहीं है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने की बात का जिक्र किया और कहा कि हम गौ माता को कटने नहीं देंगे। ना ही अवैध बूचड़खानों को फलने देंगे। गौवंश पालने के लिए किसानों को हर महीने हजार रुपये तक की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार यूपी में बड़े पैमाने पर गौशालाएं खोली जाएंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अवैध बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। उन्होंने जनता से वादा किया कि हम ‘गौमाता’ का वध नहीं होने देंगे। वहीं हम किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से भी बचाएंगे। सीएम योगी ने आगे कहा कि बीजेपी एक विचारधारा वाली पार्टी है, जिससे लाखों लोग जुड़े हैं। बीजेपी जो भी काम करने का वादा करती है, उसे पूरा भी करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले जब भी रिक्तियां होती थीं, तो ‘सैफई परिवार’ उनके लिए ‘वसूली’ करता था, लेकिन हमने युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरियां दीं। सपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस और बसपा अपनी राजनीति तो करते थे, लेकिन इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था। समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ हमेशा ये लोग खिलवाड़ करते थे। उन्होंने जनता को सचेत करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी को वोट देने का मतलब आतंकवाद को वोट देना है।” अहमदाबाद के 2008 के सीरियल ब्लास्ट केस में सजा पाए आतंकियों के परिजनों के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता होने का भी जिक्र किया।