हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि 6 महीने के लिए बढ़ी

अब 30 सितंबर तक चलती रहेगी यह जनहित योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि बढ़ा दी गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने जनहित में फैसला लेते हुए इसे 6 महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। दरअसल 31 मार्च को इस योजना की समयसीमा समाप्त होने जा रही थी। शनिवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना की अवधि को बढ़ा कर इसे 30 सितंबर 2022 तक कर दिया गया है।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। और इस शक्ति को ज्यादा मजबूती देने के लिए ही सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में इस योजना की अवधि तीन महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी। केंद्रीय केबिनेट के फैसले के बाद अब यह सुविधा सारे देश में 6 महीने के लिए बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि लगभग दो वर्ष पहले, मार्च 2020 में कोरोना संकट शुरू होने पर, गरीब परिवारों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया था। शुरुआत में यह योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च की गई थी। लेकिन ज़रूरत को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा बाद में इसकी अवधि निरंतर बढ़ाई जाती रही है।