हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान लगाई धारा-144 के मामले ने पकड़ा तूल

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके राजस्थान के मुख्यमंत्री को चेताया–‘’ये न्याय का समय है”
राजस्थान के कोटा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान धारा-144 लगाने का मामला सामने आया था। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग किया, जिसके बाद कोटा जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है।
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखा कि, “अनुराग ठाकुर जी, अगर लोकतंत्र में न्याय के अधिकार पर बनी फिल्म को सरकार ही दबा रही है, तो फिर हम न्याय के बारे में क्या सोचें?” इसके बाद डायरेक्टर ने राजस्थान के सीएम के लिए लिखा, “अशोक गहलोत जी, आतंकवादियों की सिर्फ एक ही ताकत होती है कि वो डर पैदा करते हैं। हम डर जाते हैं। ये आपके लिए न्याय का समय है।”
जिसके बाद कोटा जिला प्रशासन मामले को लेकर सफाई पेश कर रहा है। जिला प्रशासन ने धारा-144 लगाने के संबंध में ट्वीट कर अपनी सफाई दी। डीएम ने ट्वीट में लिखा कि, “21 मार्च से लागू किए गए आदेश के तहत धारा-144 में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के कोटा जिले के सिनेमाघरों में प्रदर्शन और घरों में देखने पर किसी भी प्रकार की कोई मनाही नहीं है।”
वहीं, मामले को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या भी भड़क गए हैं। राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होने कहा कि अगर कोटा में द कश्मीर फाइल्स को लेकर लगाई गई धारा-144 नहीं हटाई गई तो वह बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष के साथ कोटा डीसी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा जिले के सिनेमाघरों में “द कश्मीर फाइल्स” की स्क्रीनिंग के दौरान जिलेभर में धारा 144 लगाने का आदेश दिया था। अधिकारियों की माने तो कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर यह आदेश दिया गया था। दूसरी ओर लोग इसे काँग्रेस की जानी-पहचानी तुष्टीकरण की नीति मान कर विभिन्न माध्यमों से आलोचना कर रहे हैं। बहरहाल, इस अपरिपक्व फैसले से गहलोत सरकार ने देशभर में पहले ही जनता की नाराजगी झेल रही काँग्रेस पार्टी को फिर से कठघरे में खड़ा कर दिया है।