हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
सीएम योगी के समर्थन में ब्रिटेन में कार रैली का आयोजन

प्रवासी भारतीयों के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने बहुत विकास-कार्य किया है, देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के लोगों की सेवा के लिए उन्हें एक और कार्यकाल दिया जाना चाहिए
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों की गूंज दूसरे देशों में भी सुनाई देने लगी है। जहां उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दिग्गज अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की जीत के लिए ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों ने भी नई पहल करते हुए योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बीते कल कार रैली का आयोजन किया।
इस कार रैली के दौरान यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि सीएम योगी के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। इससे यह ज्ञात होता है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का डंका सब जगह बज रहा है। कार रैली के आयोजकों का भी यह मानना है कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने बहुत विकास कार्य किए हैं। हालांकि ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मतदान तो नहीं कर सकते हैं लेकिन इस कार रैली आयोजन के माध्यम से उन्होंने अपनी भावनाएँ ज़रूर व्यक्त की हैं।
रैली में शामिल एक प्रवासी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच सालों में यूपी की तस्वीर बदल दी है। उन्हें देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के लोगों की सेवा के लिए एक और कार्यकाल दिया जाना चाहिए। साथ ही आगे कहा कि, “सीएम योगी आदित्यनाथ के तहत, यूपी के लोगों ने परिवर्तन देखा है। भ्रष्टाचार के उन्मूलन के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता बन गई है और हम यूके में भारतीय प्रवासी बेहद खुश हैं और मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपना विश्वास रखते हैं।”
कार रैली के आयोजकों ने आगे कहा कि “हम लोग यूपी में रह रहे परिवारों को संदेश देना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बने रहना बहुत जरूरी है। नई कानून-व्यवस्था स्थापित करके सीएम योगी ने 2017 से क्राइम को पूरी तरह रोक दिया है। उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को काफी प्रभावित किया है। इससे रोजगार के भी कई अवसर उत्पन्न हुए हैं और इसका सीधा असर उत्तर प्रदेश के आम नागरिकों पर भी पड़ा है।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। दो तिहाई से अधिक सीटों पर मतदान की प्रक्रिया को पूरा करा लिया गया है। आखिरी दो चरण का चुनाव होना है और फिर 10 मार्च को मतगणना होगी।