नामांकन के लिए निकले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री पर हमला, आरोपी से ब्लेड हुई बरामद

आरोपी युवक को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसी हुई है और पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन भरने की दौड़ लगा रहे हैं। इसी क्रम में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी नामांकन के लिए जा रहे थे। तभी उन पर एक युवक ने हमले का प्रयास किया। घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से एक ब्लेड और केमिकल बरामद किया गया है। जिससे वह कैबिनेट मंत्री पर हमला करने वाला था।

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बृहस्पतिवार को नामांकन करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक युवक ने उन पर हमले का प्रयास किया। युवक और कोई नहीं बल्कि बीजेपी का ही पुराना कार्यकर्ता है। इससे पहले कि वह मंत्री तक पहुंच पाता, लोगों ने युवक को घेर लिया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद बीजेपी पार्षद अखिलेश सिंह ने यह जानकारी दी कि हमला करने वाला युवक मंत्री तक नहीं पहुंच सका था।

आरोपी युवक की पहचान कर्नलगंज कोतवाली इलाके के कटरा के निवासी के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि हमला करने वाला युवक पहले बीजेपी का ही कार्यकर्ता बताया जा रहा है। जिसे कुछ समय पहले पार्टी से निष्काषित किया गया था। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी अजय कुमार ने मंत्री पर हमले की बात को निराधार बताया है।

Send this to a friend