हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
भारतीय सेना होगी और सशक्त, 15 स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्वदेशी तकनीक से विकसित किया है दुनिया का सबसे हल्का अटैक हेलीकॉप्टर
भारतीय सेनाओं को और मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में 15 स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन के तहत खरीद को मंजूरी दी गई। इस खरीद पर 3,887 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही इन हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर बेलमेंट को लेकर 377 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
बैठक में रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि एलएसपी एक स्वदेशी अत्याधुनिक आधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है। जिसमें स्वदेशी तकनीक और साजो सामानों का इस्तेमाल किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह दुनिया का सबसे हल्का अटैक हेलीकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कई वर्षों की मेहनत के बाद विकसित किया है।
रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की बेंगलुरु और हैदराबाद इकाइयों के साथ भी दो और समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह समझौते 3,102 करोड़ रुपए की लागत के हैं। भारतीय सेना को आधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है। हाल ही में भारतीय सेना ने अपने जवानों को आधुनिक राइफल्स उपलब्ध कारवाई हैं।
गौरतलब है कि बढ़ती चुनौतियों और वैश्विक हालात के मद्देनजर भारतीय सरकार सेनाओं को लगातार मजबूती देने का काम कर रही है। रक्षा मंत्रालय ने बीते सोमवार को ही भारतीय तटरक्षक बल के लिए 8 गश्ती पोतों के निर्माण के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ भी 473 करोड़ रुपए का समझौता करार किया है।