बोरिस जॉनसन ने बुलडोजर पर खिंचवाई फोटो, जमकर हो रही वायरल

गुजरात से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए हालोल में जीआईडीसी की जेसीबी फ़ेक्ट्री गए थे ब्रिटिश प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कल गुरुवार भारत दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत गुजरात से की। सबसे पहले बोरिस जॉनसन हालोल में जीआईडीसी पंचमहाल में नई जेसीबी ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा करने पहुंचे। इन दिनों वैसे ही देश में बुलडोजर को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। इस बीच बोरिस जॉनसन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बुलडोजर पर चढ़कर एक फोटो खिंचवाई जो सोशल मीडिया में देखते ही देखते वायरल हो गई। इस तस्वीर में बोरिस जॉनसन बुलडोजर पर चढ़कर फोटो खिंचवाते नजर आए।

 इससे पहले बोरिस जॉनसन ने भारत के बड़े कारोबारी गौतम अडानी से भी मुलाकात की। इस पर गौतम अडानी ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि बोरिस जॉनसन का स्वागत करके बहुत खुश हूं। गुजरात में अडानी मुख्यालय का दौरा करने वाले बोरिस जॉनसन पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं। वहीं इस दौरान बोरिस जॉनसन ने कहा कि हम इस साल के अंत तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। उनका यह दौरा रक्षा साझेदारी को लेकर भी अहम माना जा रहा है।

बोरिस जॉनसन ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं यूके अपनी राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा रणनीति की एकीकृत समीक्षा में हिंद प्रशांत की ओर झुकाव कर रहा है। विश्व अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा बने इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के विकास को देखते हुए ऐसा करना सही है। दुनिया भर में निरंकुशता को लेकर भारत और ब्रिटेन दोनों की चिंता एक जैसी है। भारत और ब्रिटिश दोनों ही लोकतंत्र हैं और हम एक साथ ही रहना चाहते हैं।

 ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक रूप से बहुत अलग संबंध है। शायद पिछले कुछ दशकों में रूस और यूके के संबंध से भी अलग। हमें उस वास्तविकता को भी देखना होगा। लेकिन स्पष्ट रूप में इसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करूंगा। भारत पहले ही यूक्रेन का मुद्दा उठा चुका है जैसा कि आप प्रधानमंत्री मोदी के साथ कल्पना कर सकते हैं। अगर आप देखें कि भारतीयों ने क्या कहा है तो उन्होंने बूचा में अत्याचारों की मजबूती से निंदा की थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की भी संभावना जताई जा रही है।

Send this to a friend