बोरिस जॉनसन की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

संयुक्त बयान में दोनों देशों ने यूक्रेन संकट पर समान विचार व्यक्त किए

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात से आरंभ हुईअपनी भारत-यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राजधानी दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। बैठक के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि जितना मजबूत संबंध दोनों देशों के बीच में अब है उतना मजबूत संबंध पहले कभी नहीं रहा।

 बोरिस जॉनसन भारत में हुए जोरदार स्वागत से भी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस तरह के भव्य स्वागत को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। दिल्ली पहुँचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया। परस्पर बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन ने साझा बयान में कहा कि दोनों देशों की यूक्रेन संकट पर एक जैसी राय है। दोनों ही देशों ने तुरंत युद्ध को खत्म करने का समाधान दिया। सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के महत्व को भी दोहराया गया है।

 वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “भारत और ब्रिटेन के बीच जलवायु और ऊर्जा साझेदारी को और अधिक बल प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। हम ब्रिटेन को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।“ मीडिया से बातचीत करते हुए नरेंद्र मोदी ने बताया कि पिछले साल दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी हुई थी इसके साथ ही रोडमैप-2030 को भी लांच किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही बोरिस जॉनसन की प्रधानमंत्री के रूप में पहली यात्रा है लेकिन पुराने मित्र के रुप में वह भारत को अच्छे से समझते हैं। जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री जॉनसन का आना ऐतिहासिक पल है।

Send this to a friend