सियासी गर्माहट में देहरादून पहुंचे जेपी नड्डा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

गढ़वाल मण्डल की विधानसभा सीटों पर पार्टी की तैयारियों का जायज़ा लिया

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी का अभियान शिखर पर है। इस सिलसिले में दिल्ली से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देहरादून पहुंच कर राज्य ईकाई के साथ मैराथन बैठकें की। गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया। जेपी नड्डा के साथ इस बैठक में बीजेपी के कई दिग्गज शामिल रहे। पार्टी ने गढ़वाल मंडल की 41 सीटों पर तैनात सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों और विस्तारकों के अलावा प्रवासी कार्यकर्ताओं को बुलाया और उनसे जमीनी रिपोर्ट ली। । साथ ही जिलाध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया।

जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा काफी अहम है, क्योंकि राज्य में बीजेपी की ही सरकार है और इस पहाड़ी राज्य में सरकार दोहराना चुनौती से कम नहीं रहा है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव से पहले नड्डा ने विधायकों का फीडबैक लिया। विधायकों समेत कार्यकर्ताओं को मिशऩ रिपीट के लिए जीत का मंत्र दिया। बीजेपी का फोकस साफ है कि देवभूमि में चुनाव है और इस चुनाव को जीतना जरूरी है।

गौरतलब है कि हरक सिंह रावत की नाराजगी को लेकर बीते दिनों में उत्तराखंड में सियासी भूचाल उठ चुका है। हालांकि बीजेपी अब तक ऐसी किसी बात से इन्कार कर रही है।चुनाव का ऐलान कुछ दिन में होने वाला है, जिसके चलते पहाड़ी राज्य उत्तराखंड चुनावी मोड में आ चुका है। मिशन 2022 फतह के लिए हर छोटी-मोटी कमजोरी को बीजेपी दुरस्त करने पर जुट गई है। इसका अंदाजा यहां बीजेपी की बढ़ती सक्रियता से लगाया जा सकता है।

Send this to a friend