हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
उत्तराखंड में चुनावों के लिए बीजेपी का मेगा-प्लान तैयार, 30 दिसंबर को हलद्वानी में पीएम की जनसभा

30 दिसंबर को उत्तराखंड के हलद्वानी में पीएम की जनसभा, अमित शाह और जेपी नड्डा भी करेंगे दौरा
उत्तराखंड में मौसम सर्द हो चुका है लेकिन दिसंबर की सर्दी के बीच देवभूमि में चुनावी मौसम में भरपूर सियासी गर्मी देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं जहां हलद्वानी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पिछले पौने दो महीने में प्रधानमंत्री तीन बार उत्तराखंड आ चुके हैं। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चुनावी सभा की, जबकि दीवाली के अगले दिन केदारनाथ का दौरा किया था। उत्तराखंड आकर पीएम मोदी यहां से पलायन का मुद्दा पहले ही उठा चुके हैं।
उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार और बीजेपी के लिए इस राज्य में सरकार को कायम रखना काफी अहम हो चुका है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में यहाँ 70 में से 60 सीटें जीत कर अपना झण्डा लहराया था। चुनाव करीब हैं, ऐसे में बीजेपी ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद मोर्चे पर पहुँच रहे हैं। वह 26 दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं, जहां एक-एक सीट का फीडबैक संगठन से लेने वाले हैं। इसी क्रम में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं की धरती पर बिगुल फूंकेंगे और एक जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह देहरादून आएंगे। वह यहां पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के तहत रोड शो में भाग लेंगे।
बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। तो कांग्रेस भी अपनी ताकत लगाने में पीछे नहीं है, कांग्रेस जनवरी के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है, हालांकि उससे पहले कांग्रेस ने बीजेपी को महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरना शुरु कर दिया है।
प्रदेश में हर पांच साल में जिस तरह से सरकार बदलती रही है, उससे कांग्रेस को उम्मीद है कि यह ट्रेंड जारी रहेगा और वो सत्ता में आएगी। इसलिए प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। कांग्रेस राज्य की सत्ता में आना चाहती है और वह उत्तराखंड पर फोकस कर रही है।