अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी, बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में बनी सहमति

बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में बनी सहमति, शीर्ष नेतृत्व ने भी दी मंजूरी

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ने वाले हैं। बुधवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान सीएम योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ाने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। वहीं शीर्ष नेतृत्व ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने की मंजूरी दी है। बीजेपी के साथ-साथ सीएम के करीबी लोगों ने  अयोध्या में योगी की चुनावी जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही अयोध्या को अपनी सर्वोच्च प्रार्थमिकता में रखा था। वह दीपावली पर हर वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन के साथ अयोध्या के घाटों, मंदिरों के साथ समूची अयोध्या के विकास पर जोर देते रहे हैं। इसके चलते ही चुनाव में अयोध्या के विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर ध्रुवीकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ाने की तैयारी की है। पार्टी और करीबी लोगों का मानना है कि योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने से ना केवल देश में अच्छा संदेश जाएगा, बल्कि इसके साथ ही अवध और पूर्वांचल की सीटों पर भी भाजपा को बढ़त मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से सांसद हैं। उन्होंने 2014 में यूपी को साधने के लिए काशी से चुनाव लड़ना तय किया था। उनका यह प्रयोग 2014 और 2019 में पूरी तरह सफल रहा। काशी और अयोध्या बहुसंख्यक समाज की आस्था के केंद्र हैं। इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशन प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी तेज हैं। केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट या फिर प्रयागराज से चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य के करीबी अरुण अग्रवाल को सिराथू विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।

Send this to a friend