हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
दिल्ली में 11-12 मार्च को होगी बीजेपी की उच्च स्तरीय बैठक

चुनावी जीत की प्रबल संभावनाओं के बीच उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन की तैयारियां शुरू
विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 11 और 12 मार्च को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, उत्तर प्रदेश के चुनाव में जीत की प्रबल संभावना के दृष्टिगत इस बैठक में राज्य मंत्रिमंडल गठन को लेकर मंथन होगा। बीजेपी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद लखनऊ पहुंचने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल बुधवार शाम को लखनऊ लौटे हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह सहित अन्य नेता गुरुवार को लखनऊ में रहेंगे। बीजेपी ने चुनाव परिणाम के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को लखनऊ तलब किया गया है। लखनऊ में नए विधायकों के रहने की व्यवस्था भी की गई है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी के पक्ष में चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ सभी प्रमुख नेता शुक्रवार सुबह तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ मंत्रिमंडल गठन पर विचार किया जाएगा। साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी।