हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
उत्तर प्रदेश में ‘बुल्डोजर बाबा’ की वापसी, प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने हासिल की जीत

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत के साथ की वापसी, प्रचंड जीत को लेकर राज्यभर में जश्न का माहौल
पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। उत्तर प्रदेश में, पिछली सभी परम्पराओं को ध्वस्त करते हुए बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत के साथ वापसी की है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दशकों से यहाँ कोई भी मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता हासिल नहीं कर पाया है। बीजेपी की जीत के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। साल 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कमान संभाली थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा मिली। विकास कार्यों से लेकर यूपी में कई नए बदलाव भी देखने को मिले।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की इस बड़ी जीत का कारण इस विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था के बुल्डोजर, विकास और मुफ्त राशन को माना जा रहा है। सीएम योगी के हाथों में बीजेपी की कमान आते ही प्रदेश में कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार आया। प्रदेश में महिला सुरक्षा की बात करें या फिर गली गली में व्याप्त गुंडागर्दी की, सीएम योगी ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी। आज प्रदेश की हर महिला स्वयं को सुरक्षित महसूस करती है। गुंडागर्दी के सफाए के साथ साथ भूमाफियाओं का राज भी सीएम योगी के रहते समाप्त हुआ। राज्य में अवैध कब्जों पर ऐसा बुल्डोजर चलाया गया कि योगी आदित्यनाथ बुल्डोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए। इन्ही कारणों से राज्य में शांति और सुरक्षा का माहौल बना, जिसे देखते हुए राज्यवासिओं ने पुनः भारतीय जनता पार्टी में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है।
वहीं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी बीजेपी को मिला है। कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्षों से गरीबों के घर लगातार मुफ्त राशन पहुँचने की योजना हो या छोटे किसानों नकद सब्सिडि देने की, इन सबसे समाज के गरीब तबके को सरकार ने, बगैर किसी भेदभाव के, प्रत्यक्ष सहायता प्रदान की है। चुनाव परिणाम में सरकार के इन कदमों का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है। गरीबों को गैस-कनैक्शन देने की उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नतीजा भी इस इन चुनाव परिणामों में देखा जा सकता।
जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई तभी से विपक्ष पूरी तरह से बीजेपी पर हमलावर था। लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने तमाम पार्टियों के आरोपों को नकारते बीजेपी को भारी संख्या में वोट दिया। और एक बार फिर पार्टी सत्ता में आ रही है। विपक्ष की तमाम घेरेबंदी के बावजूद जनता ने एकजुटता दिखाते हुए बीजेपी को मंदिर निर्माण के आधार पर एक सिरे से पसंद किया।