हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी की सूची जारी, 91 उम्मीदवारों को दिया गया टिकट

91 उम्मीदवारों की सूची में 9 महिलाएं शामिल, अब तक कुल 295 प्रत्याशी घोषित
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में 91 उम्मीदवारों के नाम हैं जिनमें 9 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं इस बार योगी सरकार के मंत्रियों सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी को फिर से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सीट से प्रत्याशी होंगे।
नई सूची में अयोध्या जिले की गोसाइगंज सीट से आरती तिवारी को टिकट दिया गया है। आरती 2017 में गोसाइगंज से ही जीते इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी हैं। 29 साल पुराने एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता पिछले साल चली गई थी। वहीं जिले की अयोध्या सीट से–जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लड़ने की चर्चाएं काफी तेज थीं–पार्टी ने मौजूदा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को दोबारा मैदान में उतारा है।
इसी प्रकार बीजेपी ने 13 मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताकर उनको टिकट दिया है। इनमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सिद्धार्थ नाथ सिंह भी शामिल हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से मैदान में उतारा गया है, तो वहीं मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण से फिर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा रमापति शास्त्री मनकापुर से, जयप्रकाश निषाद रुद्रपुर से, राजेंद्र प्रताप सिंह मोती पट्टी से, अनुपमा जायसवाल बहराइच से और सतीश द्विवेदी इटावा से उम्मीदवार होंगे। सूर्य प्रताप शाही को पथरदेवा से मैदान में उतारा गया है। श्रीराम चौहान धनघटा की जगह खजनी से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी ने कुंडा से सिंधुजा मिश्रा को टिकट दिया है जो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि सिंधुजा बीजेपी नेता शिवप्रकाश मिश्रा सेनानी की पत्नी हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने इस सीट से गुलशन यादव को टिकट दिया है। गुलशन को एक समय में राजा भैया का करीबी माना जाता था।