हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
जेपी नड्डा ने हिमाचल में भरी चुनावी हुंकार, कहा- बीजेपी की सरकार रिपीट होगी

कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल प्रदेश का हक छीना है–नड्डा
शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उन्होंने कहा कि अब चुनावों में मतदाताओं की सोच बदल रही है। पहले जनता पांच-पांच साल के लिए सरकार चुनती थी लेकिन अब विकास को देख कर ही अपना मत डाल रही है। इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में देखने को मिला। जहां बीजेपी की सरकारें रिपीट हुई हैं। अब हिमाचल प्रदेश में भी यही प्रथा होने वाला है। बीजेपी की सरकार अगले पाँच सालों के लिए भी कायम रहेगी।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल का हक छीना है। साल 1987 में राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब 9वां वित्त आयोग हिमाचल आया। उस वक्त प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया गया था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तभी प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा वापस दिया। डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल को एम्स बिलासपुर, ट्रामा सेंटर, अटल टनल, मेडिकल कॉलेजों जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं।
गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में 15 दिन के अंदर दूसरी बार चुनावी ताल ठोक दी है। इससे पहले बीजेपी नेता शिमला में 9 अप्रैल को चुनावी हुंकार भर चुके हैं। इस दौरान जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हाल ही के चुनावों में विभिन्न राज्यों में आम आदमी पार्टी के अधिकांश नेताओं की जमानत जब्त हुई है। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर ने कोरोना में सबसे बेहतर काम किया है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी कोरोना वैक्सीन लगाने में हिमाचल ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह केवल जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।