हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
तब्लीगी जमात पर UAE ने लगाया बैन, कहा- आतंकवाद का सबसे बड़ा एंट्री गेट…

UAE सरकार का बड़ा फैसला, तब्लीगी जमात पर लगाया बैन
यूनाइटेड अरब अमीरात सरकार ने सुन्नी मुसलमानों के बड़े पुरातनपंथी संगठन तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। सऊदी अरब सरकार ने इस इस्लामी संगठन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगते हुए कहा कि जमात आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार है। सरकार के इस आदेश के मुताबिक शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद में लोगों को तबलीगी जमात से मिलने या इस इस्लामी संगठन के साथ किसी भी तरह का संपर्क रखने की ज़रूरत नहीं रहेगी।
UAE मंत्रालय ने मस्जिद में उपदेशकों को आदेश दिया है कि समाज को तब्लीगी जमात से होने वाले खतरे के बारे में आगाह किया जाए। लोगों को हर चीज के लिए जागरूक किया जाए और बताया जाए कि यह इस्लामी संगठन समाज के लिए कैसे खतरनाक है.
हाल ही में जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बना तबलीगी जमात एक सुन्नी इस्लामिक मिशनरी आंदोलन है जो देश के सभी मुसलमानों से इस्लाम के शुद्ध रूप में लौटने और धार्मिक रूप से चौकस रहने की अपील करता है। इसके साथ ही यह जमात ड्रेसिंग, व्यक्तिगत व्यवहार और बड़े-बड़े अनुष्ठानों की शुद्ध इस्लामी रूप की वकालत करता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के पहले दौर में महामारी से सुरक्षा संबंधी आदेशों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली में एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा करने पर भारत सरकार ने इस जमात के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।