बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता

शपथग्रहण समारोह से पहले बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक, बैठक में विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में शपथग्रहण समारोह से पहले गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने पहुंचे और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथग्रहण समारोह आज शुक्रवार को शाम 4 बजे शुरू होगा।

शपथग्रहण समारोह से पहले हुई इस बीजेपी विधायक दल की बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास भी मौजूद रहे। इस बैठक में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ विधान परिषद सदस्य और सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे। राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्य प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ डॉक्टर दिनेश शर्मा भी बैठक में शामिल हुए।

लोकभवन में हुई विधायक दल की बैठक से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा पर गृह मंत्री अमित शाह, कार्यवाहक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने पुष्प अर्पित किए।विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के विधायकों को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ निरंतर दोबारा सत्ता में लौटी है और ये रिकॉर्ड बनाने वाली बीजेपी है।

योगी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने सभी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है। वहीं केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में भी राज्य नबंर वन रहा। वहीं हमारी सरकार ने राज्य की जीडीपी को बढ़ाया है, प्रदेश को दंगाइयों से मुक्त करवाया है और भूमाफियाओं के खिलाफ भी सख्ती की गई है। यह सरकार गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आई है। प्रदेश को नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाएंगे। सत्ता में रहते हुए हम मालिक बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर काम करेंगे। 

वहीं दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्ण बहुमत का निरंतर दूसरी जीत का इतिहास रचने और सत्ता में आने का रिकॉर्ड बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। शाह ने कहा कि योगी सरकार ने प्रशासन के राजनीतिकरण को समाप्त किया। अब प्रदेश में लोगों को कानून पर विश्वास है। सबका साथ, सबका विकास मंत्र पर योगी सरकार ने काम किया। 

Send this to a friend