यूपी चुनावों से पहले सीएम योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

सरकार के कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियां, पार्टी का थीम सॉन्ग किया रिलीज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की गहमा-गहमी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए बीते पाँच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई। इसी मौके पर उन्होंने यूपी चुनाव के लिए पार्टी का थीम सॉन्ग भी रिलीज किया और सरकार के पांच साल के कामकाज को प्रस्तुत करती एक फिल्म भी दिखाई।

 गुरुवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि “बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है, ये बताना मेरा परम दायित्व है। बीते 5 साल में यूपी ने कुछ मील के पत्थर भी गढ़े हैं। यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी और 70 सालों (1947 से 2017) में जो काम नहीं हुआ उसे करके दिखाते हुए, हमने 5 साल में दूसरे नंबर पर लाने में सफलता प्राप्त की। यूपी की प्रति व्यक्ति आय 45 हजार वार्षिक थी। ये बढ़कर अब 94 हजार हो गई है। 2015-16 में वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ था। ये अब 6 लाख करोड़ हो गया है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान किए कार्यों की दुनिया द्वारा सराहना की गई। महामारी के दौरान जीवन और जीविका को बचाने के लिए हमने जो किया, उसे दुनिया ने सराहा। आगे सीएम ने कहा कि, “हमारे यहाँ के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने राजस्थान के कोटा गए थे। हमने उन्हें लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित उनके घर तक पहुँचाया। यूपी के 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को सफलतापूर्वक उनके घर तक पहुँचाने और खाने-पीने की व्यवस्था की।”

वहीं योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल के दौरान लोगों के वैक्सीनेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना से लड़ाई में अहम हथियार माने जाने वाले वैक्सीनेशन पर जोर दिया। लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई। हम कोविड-19 की तीसरी लहर को भी नियंत्रित कर चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 1 लाख के पार थी, जो अब घटकर 41 हजार रह गई है। देश भर में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है।”

Send this to a friend