हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि, भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से होंगे सम्मानित

भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होंगे पीएम मोदी, जेपी नड्डा ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ngadag pel gi khorlo से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। इस उपलब्धि पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको बधाई दी है।
भूटान पीएम कार्यालय ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। भूटान के लिए उनके समर्थन और कोरोना काल में मदद के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा। साथ ही लिखा कि भूटान का प्रत्येक नागरिक उन्हें इस सम्मान के माध्यम से बधाई देता है।
भूटान के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि सर्वोच्च असैन्य अलंकरण ‘ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो’ के लिए महामहिम नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा की गई है। भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा कि इन वर्षों, विशेष रूप से महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जो बिना शर्त मित्रता निभाई है और मदद की है, भूटान नरेश ने उसे रेखांकित किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल, पीएम मोदी को अमेरिकी सशस्त्र बलों का ‘लीजन ऑफ मेरिट बाय द यूएस गवर्नमेंट’ पुरस्कार मिला, जो उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में विशिष्ट मेधावी आचरण के लिए दिया जाता है। वहीं रूस ने 2019 में पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही UAE ने भी 2019 में मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवार्ड’ से सम्मानित किया।