यूपी में अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़, भारत माता के जयकारे से गूंजा बरेली

यूपी में अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां, जन विश्वास यात्रा के बाद बरेली में निकाला रोड शो

बीजेपी के चाणक्य अमित शाह इन दिनों उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। शुक्रवार को अमित शाह ने कई जिलों में रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस रही। केंद्रीय गृहमंत्री ने बीजेपी सरकार द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्य को जनता के बीच रखा, साथ ही साथ सपा और कांग्रेस को निशाने पर लेना नहीं भूले।

हर किसी को ज्ञात है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति किस तरह फर्श से अर्श तक पहुंचाती है। क्योंकि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही निकलता है। बीजेपी से बेहतर इस बात को शायद ही कोई समझता हो। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज लगातार यूपी की धरती पर चुनावी रैलियां कर रहे हैं।

एक बार फिर अमित शाह ने विधानसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें हासिल कर जीत का दावा किया। अयोध्या में बीजेपी की जन विश्वास रैली में शामिल हुए, तो वहीं उन्होंने बरेली में रोड शो भी किया जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सड़कों पर बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का काफिला निकला तो नजारा देखते ही बन रहा था। रोड शो के दौरान भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। जगह-जगह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत केंद्र बनाए गए थे, जहां उत्साह और रौनक का माहौल था।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने अपने तूफानी दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर को कासगंज से की थी। इसी क्रम में वह 31 दिसंबर तक 11 जिलों में चुनावी रणनीति बनाने में जुटे रहे हैं।

Send this to a friend