हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
रूस-यूक्रेन में संघर्ष के बीच बेलारूस की एंट्री, राष्ट्रपति पुतिन के समर्थन में भेजेगा अपनी सेना

कार्रवाई को समर्थन देते हुए बेलारूस यूक्रेन के विरुद्ध अपने सैनिक भी सीमा पर भेज सकता है–अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकरियों का दावा
यूक्रेन-रूस के बीच जंग जारी है। दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के बीच बेलारूस का एक बड़ा फैसला सामने आया है। उल्लेखनीय है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने परमाणु सेना को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिए थे। अब इसी बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकरियों ने दावा किया है कि रूस की कार्रवाई को समर्थन देते हुए बेलारूस यूक्रेन के विरुद्ध अपने सैनिक भी सीमा पर भेज सकता है। वहीं खुद बेलारूस ने ये जानकारी भी दी है कि उन्होंने रविवार को संवैधानिक जनमत संग्रह करके अपने गैर परमाणु स्टेटस को खत्म कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बेलारूस का यह बड़ा फैसला उस समय सामने आया है जब रूस ने अपनी परमाणु डेटरेंट फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इस सब से यही ज्ञात हो रहा है कि बेलारूस इस पूरे विवाद में खुलकर रूस के साथ है, वो भी तब जब देश के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को खुद फ्रांस के राष्ट्रपति ने फोन करके अनुरोध किया था कि वो किसी कीमत पर रूस की मदद न करें।
इसके अलावा, यह निर्णय मॉस्को और कीव के प्रतिनिधि मंडल की बेलारूस में होने वाली मुलाकात से ठीक पहले आया है। इस दौरान समाचार एजेंसी आईएएनएस ने भी यूक्रेन के खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा है कि बेलारूस रूस के आक्रमण में रूसियों को अपने क्षेत्र का उपयोग करने तथा उन्हें यूक्रेन में सीमा पार करने की अनुमति देने के अलावा ‘शायद सीधे भाग’ लेने के लिए तैयार है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह भी खबर आई थी कि बेलारूस के राष्ट्रपति के प्रयासों के चलते ही रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि एक दूसरे से मिलकर बात करने को तैयार हुए। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से ये कहा गया था कि वो उस जमीन पर कोई बात नहीं करेंगे जहां से उनके ऊपर मिसाइलें दागी जा रही हैं। इसके बाद मुलाकात की जगह बेलारूस तय हुई।
बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का पांच दिन बीत चुके हैं। रूस की सेना लगातार यूक्रेन में अपना नियंत्रण बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच यूक्रेन की ओर से यह दावा सामने आया है कि बेलारूस के पेराट्रूपर्स को यूक्रेन के खिलाफ तैनात किया गया है।