प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, चुनावी जीत के बाद दिल्ली में पहली मुलाकात

सराहना के साथ प्रधानमंत्री ने दी अगले पाँच साल तक राज्य की जनता के लिए सेवाभाव से काम करने की सलाह

विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद रविवार को योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में प्रधालमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट भी किया। जिसमें सीएम योगी को जीत की बधाई दी। साथ ही उनको अगले पांच साल तक राज्य की जनता के लिए सेवा भाव से काम करने की भी सलाह दी।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की यह जीत ऐतिहासिक जीत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने राज्य में न केवल विकास कार्य किए बल्कि लोगों की आकांक्षाओं को भी पूरा करने का काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले पांच सालों में योगी राज्य को और विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम करेंगे।

दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को लखनऊ में शपथग्रहण समारोह में आने का भी न्योता दिया। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीटर पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!”

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू, बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। जीत  के बाद लगातार उनकी मुलाकातों का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों के दौरान योगी आदित्यनाथ वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Send this to a friend