प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी कॉलेजों के बराबर लगेगी फीस–प्रधानमंत्री

जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मेडिकल छात्रों के लिए किया बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जन औषधि दिवस पर देश को संबोधित करते हुए मेडिकल छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के भविष्य को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। ऐसे में केंद्र सरकार ने मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरा फैसला किया है। इसके अनुसार प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि सरकार के इस कदम से इसका गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने बड़ी संख्या में मेडिकल सीटों का इजाफा किया है, लेकिन इसके बावजूद प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में भारी फीस के कारण बच्चे बाहरी देशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं। यूक्रेन में युद्ध के दौरान फंसे कई मेडिकल छात्रों को सरकार वापस लेकर आई है।  

पीएम मोदी ने जन औषधि दिवस पर कहा कि जन-औषधि केंद्र तन को औषधि देते हैं। साथ ही मन की चिंता को कम करने वाली भी औषधि हैं। इसके साथ ही धन को बचाकर जन-जन को राहत देने वाले केंद्र भी हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि दवा का पर्चा हाथ में आने के बाद लोगों के मन में जो आशंका होती थी कि, पता नहीं कितना पैसा दवा खरीदने में खर्च होगा, वो चिंता कम हुई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देश में साढ़े आठ हजार से ज्यादा जन-औषधि केंद्र खुले हैं। ये केंद्र अब केवल सरकारी स्टोर नहीं, बल्कि सामान्य जन के लिए समाधान केंद्र बन रहे हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि “हमारी सरकार ने कैंसर, टीबी, डायबिटीज, हृदयरोग जैसी बीमारियों के इलाज के लिए जरूरी 800 से ज्यादा दवाइयों की कीमत को भी नियंत्रित किया है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्टंट लगाने और घुटना बदलने (Knee Implant) की कीमत भी नियंत्रित रहे।”

Send this to a friend