यूक्रेन के सूमी से कल 674 भारतीयों की वापसी, अब तक 17,400 नागरिक स्वदेश लाए गए

ऑपरेशन गंगा सफलतापूर्वक संपन्नता की ओर

कल यूक्रेन के सूमी से सुरक्षित निकाले गए 694 नागरिकों को तीन उड़ानों में स्वदेश लाया गया है। इन्हें सूमी से पोल्टावा तक भारतीय दूतावास द्वारा बसों और रेलगाड़ी से पोलैंड की सीमा में पहुंचाया गया था। एयर इंडिया और इंडिगो के दो विमान पोलैंड से 461 लोगों को लेकर सुबह 5:45 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे जबकि भारतीय वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान 213 यात्रियों को लेकर दोपहर 12:20 बजे हिंडन एयरबेस पर पहुंचा।

विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है कि अब तक 17,400 भारतीयों को यूक्रेन-रूस युद्ध की विभीषिका से बचा कर स्वदेश लाया जा चुका है। यह माना जा रहा है कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन गंगा पूरा हो गया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने भी ऑपरेशन गंगा की सराहना करते हुए कहा कि सूमी से इन भारतीयों की वापसी बहुत ही चुनौतपूर्ण काम था। विदेश मंत्री इस मसले पर संसद के बजट सत्र में भी बयान दे सकते हैं।

प्रत्यक्षदर्शिओं के अनुसार, जैसे ही विमान एयरपोर्ट पर पहुंचे, पहले से ही अपनों की राह देख देख रहे परिजनों की आँखें भर आई। ऐसे में भावुक कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आई। वतन वापस पहुँचने पर छात्रों ने प्रसन्नता ज़ाहिर की और भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार जताया। वहीं कुछ परिवारों ने एयरपोर्ट पर भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

Send this to a friend