हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज, प्रॉपर्टी के जरिए ड्रग तस्करी में मदद के आरोप

अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ 49 पेज की FIR दर्ज, ड्रग तस्करी में मदद के लगे आरोप
पंजाब में जिस ड्रग्स के मुद्दे को लेकर लगातार अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर आरोप लगते रहे उसी मामले में अब उन पर 49 पेज की FIR दर्ज की गई है। आरोप हैं कि उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी और गाड़ियों के जरिए ड्रग तस्करी में मदद की है। आरोप है कि ना सिर्फ नशे को बांटने और बेचने के काम को फाइनेंस किया बल्कि ड्रग तस्करी की पूरी साजिश रची। मजीठिया के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। अब जबकि मजीठिया पर बड़ा एक्शन हुआ है तो राजनीति भी इस पर तेज हो चुकी है। कभी अकाली दल की सहयोगी रही बीजेपी की भी खुशी छुपाए छुप नहीं रही।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार मजीठिया पर ड्रग्स केस में शामिल होने का सीधा आरोप लगाते रहे हैं। हाल ही में पंजाब सरकार ने इकबाल प्रीत सिंह को डीजीपी के पद से हटाया था। उनके स्थान पर नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पंजाब का नया डीजीपी बनाया गया। चट्टोपाध्याय ने कामकाज संभालते ही तत्काल यह कार्रवाई की है।
पंजाब में चुनाव करीब है और बीते चुनाव को देखें तो ड्रग्स का मुद्दा सियासी गलियारों में काफी गूँजता रहा है। वर्ष 2017 का चुनाव हो या फिर 2019 का लोकसभा चुनाव, पंजाब में हर बार चुनाव से पहले ड्रग्स के हजारों करोड़ के कारोबार का मुद्दा उठता रहा है। बिक्रम मजीठिया पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के साले और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद हरसिमरत कौर के भाई हैं। चुनावी माहौल के बीच अबकी बार अकाली दल के बड़े नेता पर जिस तरह से एफ़आईआर दर्ज हुई है, उसके बाद पंजाब की सियासत की पूरी स्क्रिप्ट बदल गई है।