दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक के गलत उपचार से 3 बच्चों की मौत, केजरीवाल सरकार ने तीन डॉक्टर्स को किया टर्मिनेट

दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक के गलत प्रेस्क्रिप्शन से तीन बच्चों की मौत, 16 हुए थे बीमार

दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक के गलत उपचार के कारण तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया। गलत प्रेस्क्रिप्शन के चलते साइड इफेक्ट के कारण बच्चों की मौत हो गई। जैसे ही मामला सामने आया तो इस पर राजनीति तेज हो गई। बीजेपी के द्वारा भी आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया। जिसके बाद दिल्ली सरकार हरकत में आई। मामले में दिल्ली सरकार ने तीन डॉक्टरों को टर्मिनेट कर दिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि मामले में तीन डॉक्टर्स को टर्मिनेट किया गया है। वहीं अब इस मामले की जांच डीएमसी करेगी।

मामला सामने आने के बाद बीजेपी दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर केजरीवाल सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि, “बच्चों के जीवन से क्यों खिलवाड़ किया अरविंद केजरीवाल। ये दवाई चार साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं देनी चाहिए, लेकिन केजरीवाल का मोहल्ला क्लीनिक ये दवाई बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के ही बच्चों को दे रहे हैं।”

इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस घटना की जमकर निंदा हो रही है। लोग जमकर केजरीवाल सरकार को घेर रहे हैं। जिसके चलते ट्विटर पर #kejriwalkilledChinldren ट्रेंड हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक द्वारा दिए गए डिस्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप के साइड इफेक्ट वजह से 16 बच्चे बीमार हो गए। जिनमें से 3 बच्चों की मौत हो गई है। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद  केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज ने दिल्ली सरकार के डीजीएचएस को कड़े निर्देश जारी किए।  

Send this to a friend