हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
किसानों को मिलेगा नए साल का तोहफा, पीएम मोदी जारी करेंगे सम्मान निधि की 10वीं किस्त

1 जनवरी को किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त होगी जारी, 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू ईयर पर किसानों को तोहफा देने वाले हैं। साल 2022 का पहला दिन किसानों के लिए खुशियां लेकर आएगा। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10वीं किस्त जारी करने वाले हैं। इसके लिए एक कार्यक्रम में सीधे राशि किसानों के बैंक अकाउंट में जमा होगी। इसका फायदा देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा। प्रधानमंत्री नए साल के पहले दिन दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे।
इस स्कीन का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनकी आयु 18 से 40 साल के बीच में है। जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन है उन्हीं को ही इस स्कीम शामिल किया गया है। जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वो इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं।
कृषि सुधार कानूनों की वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला बड़ा आयोजन है। जिसमें पीएम मोदी किसानों को संबोधित भी कर सकते हैं। इस स्कीम में सरकार अब तक नौ किस्तें जमा कर चुकी है। इस बार जारी होने वाली दो हजार रुपए की ये 10वीं किस्त होगी। मौजूदा वित्त वर्ष में योजना की पहली किस्त अप्रैल में जारी हुई थी। जबकि दूसरी किस्त अगस्त 2021 में जमा हुई। जिसका फायदा 11.11 करोड़ किसानों को हुआ। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अब तक कुल 12.31 करोड़ किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
बता दें स्कीम का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के रिकार्ड की जांच की जा रही है। रजिस्ट्रेशन और गलत जानकारी देने पर किसानों के खाते में पैसे जमा नहीं होंगे। वहीं लाभार्थियों को आधार नंबर लिंक करवाना भी जरूरी है। नाम और रजिस्ट्रेशन में गलती होने पर किस्त रोकी जा सकती है। गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। ये सहायता तीन किस्तों में किसानों को मिलती है, यानि एक बार में दो हजार रुपये दिए जाते हैं।