हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- ये है यूपी का कमाल

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, कहा- बीजेपी सरकार आने पर विकास की बढ़ी रफ्तार
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से विकास ने रफ्तार पकड़ी है। सन 2017 से पहले जो सरकार थी, उसके वक्त विकास का पहिया रूका हुआ था। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उस वक्त अखिलेश यादव वोटबैंक को खो देने के डर से साथ खड़े भी नहीं होना चाहते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “मुझे दुख है कि तत्कालीन यूपी सरकार ने सहयोग नहीं किया। वे सार्वजनिक रूप से मेरे साथ खड़े होकर अपने वोट बैंक को खराब करने से भी डरते थे। मैं सांसद बनकर आता था, एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के बाद वे गायब हो जाते थे। उन्हें शर्म आती थी क्योंकि उनके पास काम के रूप में दिखाने के लिए कुछ नहीं था।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि पूरी दुनिया में प्रदेश और प्रदेश की जनता के सामर्थ्य पर यदि कोई संदेह हो तो यहां सुल्तानपुर आकर उनका संदेह दूर हो जाएगा। जहां 3 साल पहले केवल खाली जमीन हुआ करती थी आज यहां 341 किमी लंबा शानदार एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। “जब मैनें इसका शिलान्यास किया था, तब यह नहीं सोचा था कि मैं यहां एक दिन खुद विमान से उतरूंगा। आज इस एक्सप्रेस-वे ने यूपी की शान बढ़ा दी है। ये यूपी का कमाल है। जिन लोगों ने इसमें अपनी भूमि लगाई, जिन मजदूरों की मेहनत इसमें लगी है, और जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, सबको मैं बधाई देता हूं और सबका अभिनंदन करता हूं।“
पीएम मोदी ने कहा, “यहां कई कार्य होना जरूरी थे, लेकिन उस वक्त ही सरकार ने मेरा बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया। यहां गरीबों को पक्के घर मिलें, हर घर में शौचालय हो, जिससे महिलाओं को खुले में शौच के लिए न जाना पड़े, कई महत्वपूर्ण कार्यों को केवल उस वक्त की सरकार के साथ न देने के कारण नहीं कर पाए। उस वक्त की सरकार में प्रदेश की जनता के साथ नाइंसाफी हुई थी। यहां विकास में भी भेदभाव हो रहा था …… केवल अपने परिवार का हित साधा जा रहा था।”
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए हुए कहा, कि “हमने प्रदेश में देखा है कि पहले की सरकारों ने सिर्फ औद्योगीकरण के सपने दिखाए। जिसका परिणाम बेहद दुखद था। जरूरी सुविधाओं का अभाव रहा जिसके कारण कई कारखाने बंद हो गए। ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही जगह परिवारवादियों का ही दबदबा रहा। पूर्व की सरकारों के लिए विकास केवल उनके घरों तक ही सीमित था। लेकिन अब दौर बदल चुका है। अब यूपी के विकास के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इसका नतीजा आज इस एक्सप्रेस-वे के रूप में देखने को मिल रहा है।”