श्रीनगर में फिर टारगेट किलिंग का मामला आया सामने, आतंकियों ने सेल्समैन को बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सेल्समैन पर फायरिंग की, अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती

जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार घुसपैठ करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। पहले आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर अपने नापाक इरादे ज़ाहिर कर रहे थे । लेकिन अब टारगेट किलिंग का नया तरीका अपनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में आतंकियों ने सोमवार को एक सैल्समैन पर फायरिंग कर दी। सैल्समैन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। रविवार 7 नवंबर को भी आतंकियों ने श्रीनगर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को निशाना बनाया था। तौसीफ अहमद नाम के पुलिस कॉन्स्टेबल की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये घटना बेमिना इलाके के एसडी कॉलोनी में हुई थी। गोली लगने के बाद तौसिफ अहमद को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

जम्मू-कश्मीर में कई दिनों से टारगेट किलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। आतंकी अब आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। अक्टूबर महीना जम्मू-कश्मीर के लिए काफी हिंसक रहा है। इस महीने कई आम नागरिक आतंकियों का निशाना बने हैं। एक महीने में हुई आतंकी मुठभेड़ में करीब 44 लोगों की मौतें हुई है।

हालांकि सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुरक्षाबलों ने 19 आतंकियों को इस दौरान ढेर किया है। वहीं कई जवान शहीद भी हुए हैं। यहां तक की बाहरी राज्यों से आए मजदूर भी आतंकी हमले का शिकार बने हैं। जिसके बाद से बाहर से आए लोगों ने घाटी से पलायन करना भी शुरू कर दिया था। आतंकियों का इन सब के पिछे कारण केवल घाटी के लोगों में दहशत का माहौल पैदा करना है।

Send this to a friend