श्रीनगर के हैदरपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर

श्रीनगगर के हैदरपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, रविवार को पुलिसकर्मी पर हमला करने वाला आतंकी भी मार गिराया

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में भारतीय जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। इस बात की जानकारी आईजी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है। उन्होंने बताया कि रविवार को जिस आतंकी ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था, उसे भी सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। श्रीनगर के डाउन टाउन में बीते रविवार को आतंकी ने पुलिसकर्मी पर हमला किया था।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को हैदरपोरा स्थित एक मकान में आतंकियों को छिपे होने की ख़बर मिली थी। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया। आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की और दो आतंकी मार गिराए। यह भी सूचना मिली है कि मुठभेड़ के दौरान जिस मकान में आतंकी छिपे हुए थे, आतंकी की फायरिंग से मकान मालिक घायल हो गया। और मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये मकान मालिक आतंकी के सहयोगी के तौर पर ही काम कर रहा था।

Send this to a friend