यूपी में प्रचंड जीत के बाद जश्न में शामिल हुए सीएम योगी, ‘यूपी में हम फिर से भगवा लहराएंगे’ गीत पर थिरके नेतागण

उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी ने खेली जीत की होली, सीएम योगी ने जनता का जताया आभार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने फिर जीत का परचम लहराया है। यूपी में बड़ी जीत सुनिश्चित होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मीडिया से रूबरू हुए। साथ ही जीत का जश्न मनाते हुए बीजेपी नेताओं के साथ जीत की होली भी खेली। चुनाव प्रचार के दौरान बार बार किए गए वादे के मुताबिक होली से 7 दिन पहले ही बीजेपी ने 10 मार्च को जीत की होली मना ली है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह और ‘निषाद पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद थे। ‘यूपी में हम फिर से भगवा लहराएंगे’ गाने के बीच नेतागण थिरकते हुए नजर आए।

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी समेत अन्य नेताओं को जीत की खुशी में मिठाई खिलाई। लखनऊ स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में जीत का जबरदस्त जश्न मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं की तरफ फूल-माला उछाल कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। ‘हर हर महादेव’ के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे भी लगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है, जिस कारण विशेष रूप से पूरे देश-दुनिया की निगाहें इधर थीं। उन्होंने इस प्रचंड बहुमत के लिए यूपी की जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का भी अभिनन्दन करते हैं, जिनके नेतृत्व में लगातार दूसरी बार बीजेपी को अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह विधानसभा चुनाव सात चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। हालांकि इस दौरान मतगणना को लेकर भी विपक्षियों द्वारा कई तरह की अफवाहें फैलाईं गई। जनता ने इन अफवाहों को दरकिनार किया और एनडीए पर भरोसा जताया। उन्होंने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के अलावा पुलिस-प्रशासन को भी ‘हृदय से धन्यवाद’ दिया।

योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थापना और विकास के लिए अपना पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया। उन्होंने उत्तर प्रदेश को पूरा समय दिया। देश के सबसे बड़े राज्य में भाजपा को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। हमारे राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को यूपी की 25 करोड़ जनता ने आशीर्वाद दिया है। हमें इसे स्वीकार करके आमजनों की आकाँक्षाओं के अनुरूप ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विकास’ के हिसाब से आगे बढ़ना होगा।”

Send this to a friend