मेरठ में सीएम योगी ने 17 पदक विजेताओं को किया सम्मानित, मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगी स्पोटर्स यूनिवर्सिटी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टोक्यो पैरालंपिक में पदक विजेताओं को किया सम्मानित, इस अवसर पर सीएम योगी ने की ये बड़ी घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मेरठ पहुंचे। जहां उन्होंने जापान के टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी भी मौजूद रहे। इस बड़े आयोजन में प्रदेश के 75 जनपदों से  2 हजार 78 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 19 पदक विजेताओं को सीएम योगी ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में बन रही यूनिवर्सिटी का नाम दिवंगत हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का ऐलान किया। यह आयोजन मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पैरालंपिक में भाग लेने और पदक जीतने वाले नोएडा के जिलाधिकारी IAS सुहास एलवाई की भी जमकर तारीफ़ की।

वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। अनुराग ठाकुर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “देश भर के पैरा एथलीटस् को उत्तर प्रदेश की खेलभूमि मेरठ में बुलाकर उन्हें सम्मानित करने, उनका मनोबल बढ़ाने व भविष्य के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक आभार।”

योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए, बीजेपी सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों को गिनाया। उन्होंने मेरठ में बनने वाले खेलों के उत्पादों की भी सराहना की। उन्होने टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस बार टोक्यो पैरालंपिक खिलाड़ियों ने पदक जीतने के साथ साथ दिल जीत लेने वाला प्रदर्शन किया है।

सीएम योगी ने जीतने वाले 17 खिलाड़ियों को 31 करोड़ रुपए देकर सम्मनित किया। वहीं टोक्यों पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को डेढ़ करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया ।

Send this to a friend