महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर समेत 26 नक्सली ढेर, 4 पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में C-60 कमांडो टीम को मिली सफलता, 26 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ में 4 पुलिसकर्मी भी घायल

महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली के जंगलों में एक बार फिर आतंकियों और पुलिस में भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए नागपुर भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक मारे गए 26 नक्सलियों में एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है। यह बड़ी सफलता महाराष्ट्र पुलिस के नक्सल रोधी स्पेशल स्कवॉयड C-60 कमांडो दस्ते को मिली है।

गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ सुबह 7 बजे मर्दिनटोला वन क्षेत्र के कोरची में हुई। C-60 पुलिस कमांडो का नेतृत्व एएसपी सौम्या मुंडे ने किया और ऑपरेशन में सफलता हासिल की। काफी समय से सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

इस ऑपरेशन में पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़चिरौली के जंगलों में नक्सलियों ने डेरा लगा रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस की C-60 टीम को तलाशी अभियान के लिए भेज दिया गया। जैसे ही पुलिस टीम उनके ठिकाने के पास पहुंची, नक्सलियों को इसकी भनक मिल गई और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ कई घंटों तक चली जिसमें पुलिस ने उनके शिविरों को भी ध्वस्त कर दिया।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने 26 नक्सलियों को मार गिराने पर पुलिस टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने के जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के नेतृत्व की भी भरपूर सराहना की।

Send this to a friend