हमारे बारे में | संपर्क करें | डीएमसीए
भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, अब 10 रुपये में मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट

भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटाए, 50 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 10 रुपये में मिलेगा
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लेते हुए प्लेटफॉर्म टिकट के बढ़ाए गए दामों को कम कर दिया है। प्लेटफॉर्म टिकट अब 10 रुपये में ही मिलेगा। जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने यह फैसला कोरोना मामलों में थोड़ी राहत होने के चलते लिया है। कोरोना काल में प्लेटफॉर्म में ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए दामों में इजाफा किया गया था।
गौरतलब है कि मध्य रेलवे ने 24 नवंबर को ही कुछ चुनींदा स्टेशनों पर टिकट के दाम कम करने का फैसला किया था। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये की जा चुकी है।
इसके साथ ही अब रेलवे ने ट्रेनों में कैटरिंग सेवाएं भी दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। इन सेवाओं को कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया था। पहले चरण में शुरुआत अभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनों से होगी। इसके बाद जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी सेवा बहाल की जाएगी। अब ज्यादातर ट्रेनें नियमित हो गईं हैं। यात्रियों को खाने की सुविधा भी मिल सकेंगी। रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा है कि यात्रियों की सुविधाओं को खासतौर पर ध्यान में रखा जाएगा। भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और फूड प्लाज़ा सहित ऐसे अन्य स्थानों पर पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।